रायपुर

वरिष्ठ नागरिकों के रेल किराया छूट पुन: लागू करने की मांग— पेंशनर्स
30-Nov-2025 9:03 PM
वरिष्ठ नागरिकों के रेल किराया छूट पुन: लागू करने की मांग— पेंशनर्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 नवंबर। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के पूर्व प्रदेश संयोजक पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री, वीरेन्द्र नामदेव ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल यात्रा में दी जाने वाली रियायतें कोविड काल के दौरान बंद कर दी गई थीं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से पुन: बहाल किया जाना चाहिए।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास पर आज एक बयान में उन्होंने कहा कि पूर्व में भारतीय रेल द्वारा वरिष्ठ महिला नागरिकों को 50 प्रतिशत तथा वरिष्ठ पुरुष नागरिकों को 40 प्रतिशत रेल किराए में छूट प्रदान की जाती थी। यह सुविधा देशभर के करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों—विशेषकर पेंशनर, सामाजिक सुरक्षा पर निर्भर वरिष्ठ तथा आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होती थी। कोविड काल में प्रतिबंधों के चलते इस रियायत को अस्थायी रूप से रोका गया था, परंतु अब जबकि देश सामान्य स्थिति में लौट चुका है, तब भी यह छूट पुन: प्रारंभ नहीं की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन से जुड़े डॉ डी पी मनहर, यशवंत देवान,  रामकुमार थवाईत, जे पी मिश्रा ने  प्रधानमंत्री एवं रेलवे मंत्रालय से मांग की है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल किराया रियायत  को तत्काल प्रभाव से पुन: लागू किया जाए। यह निर्णय देशभर के वरिष्ठ नागरिकों को प्रत्यक्ष राहत देगा और सामाजिक न्याय की दिशा में एक मजबूत कदम होगा।


अन्य पोस्ट