रायपुर
कालेज प्राध्यापकों को प्राचार्य पदोन्नति 24 तक
30-Nov-2025 9:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 30 नवम्बर। उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा ने परीवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके सहायक प्राध्यापकों के परीवीक्षा समाप्ति आदेश 15 कार्य दिवस के भीतर जारी करने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि न मांग, न जांच सेवा नियुक्ति संबंधी आदेश 7 दिनों में जारी किए जाएं। पीएचडी अनुमति हेतु लंबित प्रकरणों की जांच 15 दिनों में पूर्ण कर स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएं ।वरिष्ठ श्रेणी एवं प्रवर श्रेणी वेतनमान जनवरी के प्रथम सप्ताह तक जारी करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त प्राध्यापकों की वरिष्ठता सूची एक सप्ताह के भीतर जारी करने का ओदश दिया।वर्ष 24 की रिव्यू डीपीसी कर प्राध्यापकों को प्राचार्य पद पर पदोन्नति 24 दिसंबर 25 तक प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्णय लिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


