रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 नवम्बर। डोंगरगढ़ निवासी वर्षा ठाकुर ने रायपुर रेल्वे स्टेशन के पास बच्ची के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि घरेलू विवाद के बाद पति बच्ची को लेकर घर से निकल गया था। जो दूसरे दिन रायपुर रेल्वे स्टेशन में दिखा। उसका पति बच्ची को लेकर बिस्किट और अन्य सामान लेने स्टेशन से बाहर गया था। जहां शराब भटटी के पास दुकान के पास से किसी अज्ञात महिला ने उसकी 2 साल की बच्ची को उठा कर ले गई। सारी घटना सीसीटीव्ही में कैद हो गई।
वर्षा ठाकुर ने पहले इसकी सूचना जीआरपी रायपुर को दी। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज का चेक किया। जिसमें एक महिला बच्ची को ले जाते दिखी। घटना गंज इलाके में होने के कारण जीआरपी ने मामले में आगे की कार्रवाई के लिए गंज पुलिस को दिया। वर्षा ठाकुर ने पुलिस को बताया कि 21 नवंबर 2025 को घरेलू विवाद के बाद उसका पति उनकी 2 वर्षीय बेटी अंशिका भट्ट को लेकर घर से निकल गया था।लगातार तलाश के दौरान 22 नवंबर को रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर लगे सीसीटीव्ही फुटेज में उसका पति बच्ची को लेकर स्टेशन के पास स्थित शराब भट्टी की ओर जाते हुए दिखाई दिया। आगे लगे कैमरों में पति बच्ची को शराब भट्टी के पास नीचे उतारता हुआ भी दिखा।
इसी दौरान फुटेज में एक अज्ञात महिला तीन-चार बच्चों के साथ बच्ची को उठाकर सडक़ की ओर ले जाती हुई दिखी, जिसके बाद से बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने गुमशुदगी व अपहरण की आशंका के आधार पर जीआरपी ने अपराध दर्ज कर गंज थाने को भेज दिया है।
तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की कार्रवाई न होने पर पीडि़ता ने रायपुर पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर जल्द कार्रवाई की मांग की है।


