रायपुर

सूने घर में नकबजनी, नाबालिग गिरफ्तार
29-Nov-2025 7:47 PM
सूने घर में नकबजनी, नाबालिग गिरफ्तार

महिला ने आलमारी में बीसी का पैसा रखा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 नवम्बर। अटल आवास के सूने घर में नकबजनी करने वाले  नाबालिग को कबीर नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसने नगदी के साथ जेवर चुराए थे।  अटल आवास कबीर नगर निवासी देवकुंवर मरावी रायपुर का रिपोर्ट दर्ज कराई थी । वह  25 नवंबर को सुबह करीबन 08:00 बजे अपने काम पर गई थी

 शाम करीबन 5 बजे छुट्टी होने पर वापस आई दरवाजा खोलकर घर के अंदर गई और बीसी का पैसा पटाने जाने आलमारी से पैसा निकालने  आलमारी को खोल रही थी। तो आलमारी नहीं खुली तब  उसने पड़ोसी को आलमारी खोलने के लिए बुलाई और फिर पेचकश से आलमारी खोले आलमारी खुलने के बाद लॉकर खोलकर देखने पर पूरी तरह से खाली थी। उसमें रखे सोने की पत्ती 6 नग, सोने का गेंहूं दाना 2 नग कुल वजन करीबन 5 ग्राम कीमत 30000 रूपए तथा नगदी 40000 रूपए कुल 70000 रूपये चोरी कर लिए गए थे। इस रिपोर्ट पर कबीर नगर पुलिस ने नकबजनी दर्ज कर पड़ताल शुरू की। इस दौरान घर का निरीक्षण, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज देखने के साथ मुखबिर भी लगाए।  इसमें यह जानकारी मिली कि एक नाबालिग ने चोरी की थी। उसे चिंहित कर थाने बुला कर  पूछताछ में उसने चोरी करना  स्वीकार किया। उसकी  निशानदेही पर  चुराई गई नगदी  37500/ रूपये अपने घर से जप्त किया गया। बालक को गिरफ्तार कर  किशोर न्याय बोर्ड माना रायपुर में पेश किया गया


अन्य पोस्ट