रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 नवंबर। सुयश अस्पताल ने अपनी 16वीं वर्षगांठ पर विस्तारों की घोषणा की है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि स्थापना से अब तक 2,13,483 मरीजों का उपचार, 9,83,103 ओपीडी मरीजों की देखभाल और 74,849 सर्जरी सफलतापूर्वक की गई हैं। ये उपलब्धियाँ छत्तीसगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य परिणाम सुनिश्चित करने की दिशा में अस्पताल की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने सुयश अस्पताल ने विभिन्न आयु वर्ग के लिए वेलनेस पैकेज प्रस्तुत किए हैं। जिसमें वेलनेस गोल पैकेज (20-40 वर्ष) और वेलनेस जर्नी पैकेज (41-60 वर्ष) रखा गया है। जिसमें रक्त जाँच के साथ-साथ चिकित्सक और सर्जन परामर्श शामिल हैं। इसका उद्देश्य प्रारंभिक निदान, जीवनशैली में सुधार और समग्र कल्याण को प्रोत्साहित करना है। आपातकालीन और क्रिटिकल केयर सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए अस्पताल में अत्याधुनिक ब्लड बैंक का उद्घाटन करने जा रहा है। यह ब्लड बैंक मरीजों को समय पर, सुरक्षित और विश्वसनीय रक्त संक्रमण सहायता प्रदान करेगा। इसके साथ ही एकीकृत कैंसर यूनिट की शुरुआत की जा रही है।


