रायपुर

डीए-डीआर की घोषणा कर मोदी की गारंटी को पूरा करें सीएममहासंघ
29-Nov-2025 7:36 PM
डीए-डीआर की घोषणा कर मोदी की गारंटी को पूरा करें सीएममहासंघ

रायपुर, 29 नवंबर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ  के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन के अवसर पर राज्य के लाखों कर्मचारियों, पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को केंद्र के समान जुलाई 2025 से बकाया 3त्न डीए-डीआर एरियर सहित कुल 58त्न देने की घोषणा की जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री से भी इस विषय को संज्ञान में लेकर राज्य के कर्मचारियों–पेंशनरों के साथ न्याय सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।


अन्य पोस्ट