रायपुर
पॉवर कंपनी में स्वस्थ जीवन में होम्योपैथी की भूमिका पर हुई परिचर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 नवंबर। छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनीज में स्वस्थ जीवन में होम्योपैथी की भूमिका पर एक परिचर्चा का आयोजन डगनिया मुख्यालय स्थित सेवाभवन सभागार में किया गया। इसमें डॉ. ऋतु जैन एवं डॉ. शिल्पा दुबे ने होम्योपैथी को लेकर मिथक और वास्तविकताओं की जानकारी दी। इस परिचर्चा में डॉ. जैन ने बताया कि भारत में 1948 से इसे मान्यता मिली और यह बेहतर चिकित्सा पद्धति के रूप में साबित हुआ। उन्होंने बताया कि इसमें वनस्पतियों से दवाई तैयार होती है, जिसमें बहुत ही न्यूनतम डोज से इलाज किया जाता है। डॉ. शिल्पा दुबे ने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में मरीज के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक परिस्थितियों का आकलन करके ही इलाज किया जाता है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता (मानव संसाधन) विनोद कुमार अग्रवाल ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।


