रायपुर

प्रशासनिक फेरबदल, 13 आईएएस की नई पोस्टिंग
28-Nov-2025 7:33 PM
प्रशासनिक फेरबदल, 13 आईएएस की नई पोस्टिंग

आबकारी निगम, पापुनि और नान में नए एमडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 नवंबर। साय सरकार ने गुरुवार रात एक दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं।  आदेश के मुताबिक, आयुक्त  चिकित्सा शिक्षा शिखा राजपूत तिवारी को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव और मार्कफेड एमडी किरण कौशल को बिना विभाग के मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। 

आईएएस डॉ. प्रियंका शुक्ला, आयुक्त-सह-संचालक, स्वास्थ्य सेवायें तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन को  आयुक्त, समग्र शिक्षा और एमडी पापुनि का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। किरण कौशल, प्रबंध संचालक मार्कफेड एवं अतिरिक्त प्रभार नान को सचिव मंत्रालय पदस्थ किया गया है।  पदुम सिंह एल्मा, संचालक महिला एवं बाल विकास को एमडी, स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड, बेवरेजेस कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।आर. संगीता,एमडी  मार्केटिंग कार्पोरेशन, बेवरेजेस कार्पोरेशन के अति. प्रभार से मुक्त होंगी। संजीव कुमार झा, संचालक समग्र शिक्षा तथा एमडी पापुनि को संचालक स्वास्थ्य सेवायें  पदस्थ कर  संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस जितेन्द्र कुमार शुक्ला,  प्रबंध संचालक, मार्कफेड के पद पर पदस्थ करते हुए मिशन संचालक, जल जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रितेश कुमार अग्रवाल, प्रबंध संचालक छग मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन  को  आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा का अति. प्रभार सौंपा गया है।

 इफ्फत आरा, अपर संभागीय आयुक्त, रायपुर दुर्ग को विशेष सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग , एमडी नान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संतन देवी जांगड़े, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को संचालक, आयुष का अति. प्रभार सौंपा गया है। सुखनाथ अहिरवार, सचिव राज्य निर्वाचन आयोग को  संयुक्त सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।


अन्य पोस्ट