रायपुर
रायपुर, 28 नवंबर। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत रायपुर जिले के 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोडऩे के उद्देश्य से लाईवलीहुड कॉलेज, जोरा में अल्प अवधि (03 से 04 माह) के नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इन कोर्सेस में सोलर पम्प टेक्निशियन, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, योगा इंस्ट्रक्टर इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्रमुख कौशलों के साथ-साथ कम्प्यूटर स्किल, कम्युनिकेशन स्किल एवं व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है, जिससे उन्हें बेहतर रोजगार अवसर प्राप्त हो सकें। इन कोर्सेस हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्रमश: 8वीं एवं 10वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है।
अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है - 0771-2443060, 9109321845, 9399791163।


