रायपुर

डीजी कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद पर बात होगी - केदार
28-Nov-2025 7:28 PM
डीजी कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद पर बात होगी - केदार

रायपुर, 28 नवंबर। वन एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने डीजीपी कॉन्फ्रेंस पर केदार कहा -छत्तीसगढ़ में पहली बार यह कॉन्फ्रेंस हो रही है।पीएम मोदी , गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ को अपनी प्राथमिकता में रखा  है50 वर्षों से छत्तीसगढ़ नक्सलवाद का दंश झेल रहा है।अब हम नक्सलवाद मुक्त होने जा रहे है।इस परिपेक्ष्य यह कॉन्फ्रेंस इस बात को मजबूती दे रही है।सचिन पायलट ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल जवाब में केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के पास में कोई विषय नहीं है। जहां तक कानून व्यवस्था और नक्सलवाद की बात है तो  मुख्यमंत्री ने जिस तरीके ने नक्सलवाद पर काम किया है।नक्सलियों को न्यूट्रिलाइज किया है।कई क्षेत्रों को नक्सल मुक्त किया है।इससे जवानों का हौसला बढ़ा है। अब जवान उन क्षेत्रों में जाकर कार्रवाई कर रहे है।तो यह बताता है हमारा शीर्ष नेतृत्व का बड़ा योगदान है।


अन्य पोस्ट