रायपुर

तिरूपति में सेवा कर रहे रायपुर के 50 कार्यकर्ता
28-Nov-2025 7:16 PM
तिरूपति में सेवा कर रहे रायपुर के 50 कार्यकर्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 नवंबर। तिरुपति बालाजी के पवित्र धाम पहुंचे राजधानी के एक बड़े सेवा दल ने गुरुवार को मंदिर परिसर में सेवा कार्य किया ।

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् प्रशासन द्वारा समय–समय पर स्वैच्छिक सेवा के लिए आने वाले समूहों को जिम्मेदारियाँ सौंपी जाती हैं, जिससे बड़ी संख्या में आने वाले भक्तों को व्यवस्थित दर्शन और सुविधाएँ मिल सकें। इस दल में प्रमुख रूप से एस. गणेश जी, चेतन देवांगन, जी. आनंद, ए. श्रीनिवास राव, टी. बाबू राव, बी. सूर्यनारायण, के. गणेश, राकेश देवांगन, रविन्द्र देवांगन, एस. जगदीश, प्रकाश देवांगन और हुपल देवांगन सहित रायपुर और आसपास के क्षेत्रों के 50 कार्यकर्ता शामिल थे।  टीम के सदस्य मंदिर परिसर और  भीतर  श्रद्घालुओं को कतारबद्ध करने वृद्ध- दिव्यांग भक्तों की सहायता, प्रसाद वितरण व्यवस्था और स्वच्छता संबंधी कार्यों में योगदान जैसी सेवाएँ की ।


अन्य पोस्ट