रायपुर
कर्मचारी संघ के साथ बैठक में जीएडी सचिव की सहमति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 नवंबर। अंतत: सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय संवर्ग के अधिकारी कर्मचारियों के नए आईडी कार्ड में मंत्रालय महानदी भवन एवं इमरजेंसी फोन नंबर अंकित करने सहमति दे दी है। इसके लिए जिन अधिकारी कर्मचारियों को नए कार्ड दिए गए थे उन्हें व्यक्तिगत रूप से आवेदन के साथ कार्ड जमा करना होगा। और जिन्हें जारी नहीं हुए हैं उन्हें न?ए कार्ड उक्त अंकन के साथ जारी किए जाएंगे।
पूर्व में यह उल्लेख नहीं किए जाने से संघ के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों ने विरोध दर्ज कराया था। साथ ही कार्ड वापस करने का भी फैसला किया था। इसके लिए 471 लोगों ने वास करने संघ के पास जमा किया था।
आज इस संबंध में संघ के पदाधिकारियों के साथ सचिव जीएडी ने बैठक की। इसमें आईडी कार्ड का एक प्रारूप प्रस्तुत किया गया।इसमें मंत्रालय महानदी भवन अंकित था तथा सभी पदाधिकारियों से हस्ताक्षरित सहमति प्राप्त की गई।
सचिव ने बताया कि नए ढ्ढष्ठ कार्ड में मंत्रालय महानदी भवन अनिवार्य रूप से अंकित रहेगा संशोधन के लिए कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से पुराने कार्ड को रजिस्ट्रार शाखा में जमा कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस पर संघ अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे ने सचिव का धन्यवाद ज्ञापित किया । और सभी अधिकारी/कर्मचारियों से अनुरोध है कि संघ के पास जमा किए गए ढ्ढष्ठ कार्ड वापस प्राप्त कर लें। उसमें संशोधन हेतु रजिस्ट्रार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
सभी एसीएस प्रमुख सचिव, सचिव एसओ को 1-1 कम्प्यूटर फिंगरप्रिंट उपकरण
इस बीच आधार कार्ड आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर एसीएस,पीएस, सचिव की नजर रहेगी।।स्टाफ की उपस्थिति एवं निकासी दर्ज करने सभी प्रवेश द्वारों पर जीएडी ने टैबलेट आधारित उपकरण स्थापित किए हैं। इन उपकरणों के अतिरिक्त प्रत्येक अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव एवं अनुभाग अधिकारी एस?ओ को 1-1 कम्प्यूटर आधारित फिंगरप्रिंट उपकरण उपब्ध कराया जा रहा है।


