रायपुर

जैतूसाव मठ में भव्य हुआ श्री राम-जानकी विवाह
25-Nov-2025 6:59 PM
जैतूसाव मठ में भव्य हुआ श्री राम-जानकी विवाह

रायपुर, 25 नवंबर। राजधानी के जैतू साव मठ में  मंगलवार को भगवान श्री राम और माता जानकी का विवाह महोत्सव बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया । नहडोरी स्नान उपरांत विशेष श्रृंगार, बैंड बाजे के साथ बारात निकाली गयी । इस दौरान 21 पंडितों ने वेदमंत्रोचार व साखोचार किया गया। महिला मंडली द्वारा विवाह भंडौनी गीत, मंगल ध्वनि और गाजे-बाजे के बीच भगवान राम और माता सीता के विवाह की सभी रस्में निभाई गईं। भोग में पपची अईरसा ,खस्ता कलेवा  दही चिवड़ा प्रसादी  वितरण किया गया। इस मौके पर 200 से ज्यादा महिलाओं को चिकट में साड़ी व कम्बल वितरण किया गया। पुजारी सुमित तिवारी ने महाआरती की। इस आयोजन में सचिव महेंद्र अग्रवाल, अजय तिवारी, डां वि_ल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, शारदा शुक्ला, शैल अग्रवाल, शालिनी,संतोषी,  मनिषा यदू, उज्जवल ठाकुर, यश अग्रवाल , हरिओम चौरे, दीपक पाठक, डां आकांक्षा, मंजु सिह, कल्पना बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट