रायपुर

पीएम स्वनिधि शिविर 2 दिसम्बर तक, रायपुर में 19306 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित
25-Nov-2025 6:59 PM
पीएम स्वनिधि शिविर 2 दिसम्बर तक, रायपुर में 19306 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 नवंबर। निगम द्वारा स्वनिधि संकल्प अभियान शुरू किया गया है। जो  2 दिसम्बर तक चलेगा। इस विशेष शिविर में योजना से जुडक़र पथ विक्रेताओं के  लोन प्रकरणों का त्वरित निराकरण, बैंकों  से वापस भेजे गए प्रकरणों का निराकरण , 20 एवं 50 हज़ार के ऋण अदायगी पश्चात क्रेडिट कार्ड  दिए जा रहे हैं। निगम का दावा है कि आज  तक कुल 19306 पथ विक्रेताओं  को लाभान्वित किया जा चुका है। प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय चरण के ऋण के कुल  28310 प्रकरण वितरित किए जा चुके हैं !पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजनाांतर्गत नगर निगम द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं को प्रथम 15,000 रु., द्वितीय 25,000 तथा तृतीय 50,000 रुपए तक का लोन दिए जाने का प्रावधान है।


अन्य पोस्ट