रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 नवंबर। आरंग के मोखल गांव में एक युवक ने मुफ्त में सेलून संचालक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। मिली जानकारी अनुसार शशि सेन की सेलून दुकान है। जहां रितिक सेन आकर , उसके कटिंग , शेविंग के सामानों का इस्तेमाल करता रहा। कल जब रितिक दुकान गया तो कोई सामान सामने नहीं थे। इस पर रितिक ने उसे देख कर सामान छिपाने की बात कहते हुए शशि के साथ गाली-गलौच हाथापाई कर चोट पहुंचाया। पुलिस ने शशि की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
इधर रास्ते में बल्ली गाडऩे और घर के सामने खड़े ई रिक्शा खड़े कर हटाने के विवाद में हाथापाई के मामले दर्ज किए गए। मिली जानकारी अनुसार नेहरू नगर के चांदनी चौक में सोमवार शाम दो पक्ष आपस में भिड़ गए। यहां रहने वाले समीर खान, और। वसीम अहमद ने अपना ई रिक्शा अब्दुल कलाम के घर के सामने खड़े किया था। इस पर आपत्ति करते हुए कलाम ने हटाने कहा। इस पर समीर, वसीम ने नहीं हटाने की बात कहते हुए कलाम के साथ हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले को लेकर समीर, वसीम ने अजरा परवीन से भी मारपीट की। इनकी रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने धारा 296,115-2,351-2,3-5 का मामला दर्ज कर लिया है।
बोरियाकला निवासी गजेंद्र साहू,मांटी साहू और छक्की ढीमर ने कल रात प्रेमु सेन के साथ केवल इसलिए मारपीट की कि उसने अपने घर के सामने रास्ते में बांस की बल्ली गड़ा रखा था।


