रायपुर

चोरों ने जेवर, बिजली तार और बाइक पार कर दिया
25-Nov-2025 6:57 PM
चोरों ने जेवर, बिजली तार और बाइक पार कर दिया

रायपुर, 25 नवंबर। चोरी की अलग अलग घटनाओं में चोरों ने जेवर, बिजली तार और बाइक पार कर दिया।  मिली जानकारी अनुसार डीडी नगर के साकेत विहार चंगोराभाठा निवासी चंद्रशेखर नायुडू का मकान 18-24 नवंबर तक बंद था। परिवार बाहर गया हुआ था। इस दौरान सूने मकान का ताला तोडक़र चोर भीतर कमरे में आलमारी से 80 हजार के जेलर ले भागे। कल घर लौटने पर इसकी भनक लगते ही रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उधर अशोका रतन पंडरी मोवा निवासी नितिन खाखरिया का खम्हारडीह के गायत्री नगर में मकान  निर्माणाधीन है। जहां 20 नवंबर को दोपहर 1.40-3.10 बजे के बीच चोर 30 हजार के बिजली के तार उपकरण ले भागे। इधर महावीर नगर निवासी युक्ति दुबे की सुजुकी एक्सेस सीजी 04- क्य?एल 0772 शनिवार को मिलेनियम कैफ़े के पास से चोरी कर ली गई। इसी तरह से माना कैंप निवासी सुभोजीत मंडल की बाइक सीजी 04- एलपी 1736 राजातालाब बांठिया अस्पताल के पास से चुरा ली गई।


अन्य पोस्ट