रायपुर
सीएम साय, साव और किरण ने दी शुभकामनाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर 23 नवम्बर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पदयात्रा में शामिल होने के लिए गुजरात जाने वाले राज्य के 68 युवाओं के दल को आज रवाना किया। ये युवा सरदार पटेल की कर्मभूमि करमसद से केवडिय़ा तक आयोजित राष्ट्रीय पदयात्रा में हिस्सा लेंगे। इस दौरान सभी युवा खेल सांस्कृतिक आयोजनों में अपनी-अपनी विधा के कार्यक्रमों में भाग लेगें। इन युवाओं का चयन भाजयुमो ने पूूरे प्रदेशभर से किया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के सभी युवा नागपुर केन्द्र के अधीन उन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ऐसे देशभर से पांच केन्द्रों में शामिल युवा गुजरात पहुंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि 26 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले यूनिटी मार्च में छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ देशभर के जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विधायक किरण सिंह देव ने युवाओं को पदयात्रा में शामिल होने के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय, जी. वेंकट राव, श्याम नारंग, राहुल टिकरिया, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


