रायपुर

अपने से ऊंचे कद के चार को देख ठिठके कदम...
10-Nov-2025 6:55 PM
अपने से ऊंचे कद के चार  को देख ठिठके कदम...

छत्तीसगढ़ वालीबाल टीम के अनुबंधित खिलाड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 नवंबर। राजधानी के इंडोर स्टेडियम के बाहर सोमवार सुबह 7 फीट ऊंचे पांच युवकों के समूह को देखकर हमारे साथी अजय कन्नौजे सहसा ठिठक गए। अजय स्वयं भी 5.9  से ऊंचे हैं ?। इनके नाम आदर्श सिंह, अर्णित  सिंह रायबरेली, हर्ष दुबे मिर्जापुर, विकास मान गोरखपुर, ए.पठान आजमगढ़। ये सभी छत्तीसगढ़ वालीबाल टीम के अनुबंधित खिलाड़ी हैं।जो 13-17 नवंबर तक एमपी में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप के लिए इंडोर स्टेडियम में प्रैक्टिस रहे हैं।  आदर्श ने बताया कि वह  छत्तीसगढ़ की टीम के लिए तीन वर्ष से खेल रहे हैं। अब तक तीन नेशनल और एक इंडिया कैंप कर चुके हैं। बताया कि वालीबाल उनका शौक रहा है और उसके लिए इतना ही ऊंचा कद चाहिए होता है। वे सभी साई की ओर से चुने गए हैं। हमें रहने की सुविधा और डाइट मनी मिलती है और अनुबंध के बतौर और कुछ नहीं मिलता। हम 2023 से  लगातार नेशनल खेल रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यवश एक बार भी चैंपियनशिप नहीं जीत पाए।


अन्य पोस्ट