रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 नवंबर। राजधानी रायपुर में शुक्र- शनि की रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में मारपीट और गाली-गलौज की तीन अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है। पहली घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र की है। न्यू शांति नगर रोड, प्रगति नगर निवासी राजवीर अहिवार, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, ने रिपोर्ट में बताया कि 7 नवंबर की सुबह उन्होंने पड़ोसी सोनू पात्रे को वाहन पार्किंग को लेकर समझाया था। उसी बात को लेकर रात्रि करीब 11 बजे सोनू पात्रे ने उनके घर के सामने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और लकड़ी में लगे भारी सामान से हमला किया, जिससे राजवीर को हाथ, कंधे और कमर में चोटें आईं।
देवेंद्र नगर निवासी अमीन खान, जो ऑटो चालक हैं, ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9.50 बजे वे पंडरी शराब दुकान में शराब खरीदने गए थे। इसी दौरान टिंगू सोनवानी अपने साथियों शुभम जाल, नुमाल अली और एक अन्य व्यक्ति के साथ पहुंचा और हाथ से पैसे छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर टिंगू और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और नुकीले वस्तु से अमीन के दाहिने हाथ की कलाई में चोट पहुंचाई।
तीसरी घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है। जहां सी.एच. विजय, जो शिवानंद नगर, राधा कृष्ण मंदिर के पास रहती हैं, ने रिपोर्ट में बताया कि 7 नवंबर की शाम 4 बजे पड़ोस की अमृता सिंह और उसकी बेटी समीक्षा सिंह ने मोबाइल फोन टूटने की बात पर विवाद करते हुए बुलाया और मारपीट की। आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। बीच-बचाव के लिए आए उनके बेटे प्रियांशु राव के साथ भी झूमाझटकी की गई। तीनों ही मामलों में पुलिस ने शिकायतें दर्ज कर ली हैं और आगे की जांच में जुट गई है।


