रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 नवंबर। अनंत श्रीविभूषित जगदगुरू रामानंदाचार्य स्वामी नरेन्द्राचार्य का एक दिवसीय प्रवचन, दर्शन एवं समस्या मार्गदर्शन कार्यक्रम 8 नवम्बर शनिवार को राजधानी के गुढिय़ारी स्थित दही हाण्डी मैदान में आयोजित है। आज एक पत्रकारवार्ता में सच्चिदानंद उपासने, प्रबलप्रताप जुदेव सुधीर पवार, मुन्नालाल मोटघरे और घनश्याम महेश्वरी ने बताया कि शनिवार को 9 बजे कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इस कार्यकम में जगद्गुरू श्री के मुखारविन्द से जीवन मुल्यों पर प्रवचन देंगे। इसके पश्चात हजारों भक्तों की समस्याओं के समाधान, मार्गदर्शन दिया जावेगा। इस भव्य आयोजन में प्रदेशभर से श्रद्धालू भाग लेगें। कार्यक्रम के प्रथम दिवस समस्यामार्ग दर्शन पर्ची 8 नवम्बर को सुबह 7 से 8 बजे के बीच कार्यक्रम स्थल पर मिलेगी। संस्थान के माध्यम से गरीब बच्चों के लिये नि:शुल्क मोटर ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना की गई है। इस स्कूल के माध्यम से आदिवासी गरीब / बेरोजगार युवा बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाया जाता है एवं स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें नि:शुल्क भोजन भी दिया जाता है। अभी तक 1000 से भी ज्यादा बच्चे स्वरोजगार प्रारंभ कर चुके हैं।


