रायपुर

पंचायत बैठक में हुडदंग, तलवार लहाया, डंडे भी चलाए
05-Nov-2025 8:26 PM
पंचायत बैठक में हुडदंग, तलवार लहाया, डंडे भी चलाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 नवम्बर। राजधानी रायपुर एवं आसपास के ग्रामीण इलाके में तीन अलग-अलग मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। सभी मामलों में पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक खरोरा के ग्राम निलजा की है। यहां 4 नवम्बर को दोपहर लगभग 2. 30 बजे ग्राम सारागांव एवं आसपास के सरपंचों द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक आयोजित की गई थी। इसी दौरान गांव के विकास उईके, राजा, आकाश, रंजीत, रामा, ओंकार व अन्य लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर नायक सिंह मंडावी पर तलवारनुमा किसी चीज, लात-घूंसों और डंडे से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए अरमान सिंह के साथ भी मारपीट की गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 333, 296, 115-2, 351-2, 191-2 का अपराध दर्ज किया है।

दूसरी घटना बाजाद चौक इलाके के ब्राम्हणपारा सुहागा मंदिर के पास की है। बीएएलएलबी छात्र अमृतांश शुक्ला ने रिपोर्ट में बताया कि  गाड़ी खड़ी करने को लेकर पूर्व में हुए विवाद के चलते कुणाल यादव ने फोन कर बुलाया और अपने साथी सोनू वर्मा के साथ मिलकर मारपीट की। हमले में युवक के चेहरे, आंख, गर्दन और पीठ पर चोटें आईं। पुलिस ने घायल को एम्स रायपुर में इलाज के लिए भेजा।

 घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के राजा तालाब शिव मंदिर चौक की है। यहां पत्रकार से एक युवक ने मामूली बात पर गाली-गलौज कर  डंडे से हमला कर दिया। घटना में उसकों बाएं हाथ की कोहनी और कमर में चोट आई है। चंद्रशेखर धनगर ने इसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।


अन्य पोस्ट