रायपुर

चंद्राकर का कांग्रेस पर हमला, कहा- वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में दम नहीं
03-Nov-2025 8:19 PM
चंद्राकर का कांग्रेस पर हमला, कहा- वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में दम नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 नवंबर। छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत घर-घर मतदाता गणना चरण की शुरुआत होने जा रही है। इस बीच कांग्रेस द्वारा प्रक्रिया पर उठाए जा रहे सवालों और वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को लेकर भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में भी देश में 10 बार एसआईआर हो चुका है, जो निर्वाचन आयोग की नियमित प्रक्रिया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस का यह अभियान सिर्फ दिखावा है, इसमें कोई दम नहीं है। वह केवल इधर-उधर की बातें कर रही है।

नक्सलियों के सरेंडर और अघोषित शांति वार्ता पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के आरोपो पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार और नक्सलियों के बीच कोई गोपनीय वार्ता नहीं हुई है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस बताए कि उसकी सरकार में नक्सलवाद कैसे फैला? झीरम कांड के आरोपियों को कांग्रेस ने क्यों नहीं पकड़ा? कांग्रेस का नक्सलियों से संबंध रहा है।

कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में देरी पर भी विधायक चंद्राकर ने चुटकी ली। उन्होंने कहा, कांग्रेस का हाईकमान इस समय बिहार में मछली पकड़ रहा है। जब फुर्सत होगी, तब जिलाध्यक्ष चुने जाएंगे। अगर जल्दी है तो गंगरेल में मछली पकडऩे आ जाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चाहे कुछ भी हो जाए, केवल एक परिवार की ही चलती है माता, भाई और बहन के कहने पर ही पार्टी में फैसले होते हैं।


अन्य पोस्ट