रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 नवंबर। कोटा स्टेडियम में वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में चल रही छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग के पाँचवें राउंड के मैच रोमांचक रहे। मैट्स पैंथर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की। टीम की ओर से नितेश ने और विशाल किस्पोट्टा ने गोल किए। वहीं दूसरे मैच में ब्रहमविद एफसी और नरेश चैलेंजर्स के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। दोनों टीमों ने कई मौके बनाए, लेकिन गोल करने में नाकाम रहीं। फिल फाइटर्स ने विला एफसी को 2-0 से पराजित किया। विनय फुतान और प्रदीप ने गोल दागे। इस जीत से फाइटर्स ने खुद को खिताब की दौड़ में मजबूत स्थिति में ला दिया। एस.एस. ब्लास्टर्स और सराफत लायंस के बीच हुआ मैच रोमांच से भरपूर रहा। पाँचवां और अंतिम मुकाबले में बोर्नियो एफसी ने जेएसएफ क्लब को 1-0 से हराया। निर्णायक गोल शिवेश द्विवेदी ने किया।


