रायपुर

जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित
03-Nov-2025 8:13 PM
जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित

राजिम, 3 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण प्रचार अभियान की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद उनका नियमित जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।  विधायक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक अगले कुछ दिनों तक बिहार के बांकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए उम्मीदवार तथा छग भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन के समर्थन में प्रचार करेंगे। इस दौरान वह कई चुनावी रैलियों और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी मिलने के चलते जनदर्शन कार्यक्रम कुछ दिनों तक स्थगित रहेगा,विधायक रोहित साहू के चुनाव प्रचार से लौटने के बाद पूर्व की तरह जनदर्शन में उपस्थित रहेंगे। विधायक रोहित साहू को यह जिम्मेदारी ऐसे समय में मिली है जब बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं, जो उनकी राजनीतिक सक्रियता और पार्टी में बढ़ते कद को दर्शाती है। उक्त जानकारी उनके निज सहायक किशोर साहू ने दी है।

मोदी से नई पीढ़ी को ऊर्जा मिलती है- बजाज

नवापारा राजिम, 3 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव में पधारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के नेतृत्व में अगवानी की। श्री बजाज ने कहा कि श्री मोदी बिना थके, बिना रुके लगातार प्रवास करते है। वास्तव में उनकी मेहनत का कोई जवाब नहीं। नई पीढ़ी को उनसे ऊर्जा तथा आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है।


अन्य पोस्ट