रायपुर
नवापारा राजिम, 3 नवंबर। अभनपुर विधायक इन्द्र कुमार साहू ने मरहुमां अरहमा फातमा अब्दुल रईस भाई के घर मुलाकात करने पहुंचे। पिछले दिनों करंट की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई थी,जिसे सुनकर विधायक ने बहुत दुख प्रकट करते हुए रविवार को शोकाकुल परिवार के बीच पहुंचकर मृतक बच्ची को श्रध्दांजलि दी। मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू, पारागांव सरपंच भोला सोनकर,उप सरपंच सुनीता सिंह, पार्षद सहदेव कंसारी, सौरभ सिंटू जैन,मुकुंद मेश्राम,माया राम साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश ढीढी, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा गौतम, नुरुल रिज़वी, एजाज खत्री,गौहर खान,मजहर खान, और मोहल्ले वासी उपस्थित थे। विधायक लगभग एक घंटे तक नूरुल रिज़वी के निवास पर बैठकर मुख्यमंत्री से 11 के वी के तार को शीघ्रातिशीघ्र हटाने का चर्चा कर रहे थे। इस प्रकरण में और ज्यादा से ज्यादा सहयोग का वादा किया। मुस्लिम जमात की तरफ से दिए गए पत्र को ध्यान पूर्वक पढक़र मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आश्वासन विधायक ने दिया।


