रायपुर

रेलकर्मी की शिवनाथ में डूबने से मौत
03-Nov-2025 7:38 PM
 रेलकर्मी की शिवनाथ में डूबने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिल्हा/रायपुर, 3 नवंबर। शिवनाथ नदी के पास मंदिर घूमने आए भारतीय रेल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिग्नल), बिल्हा में पदस्थ संतोष कुमार राम की डूबने से मृत्यु हो गई। वहीं पानी के तेज बहाव में बहे उनके देवर अनुज की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार 1 नवंबर को संतोष कुमार राम अपने परिवार के साथ शिवनाथ नदी किनारे स्थित एक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। दर्शन के पश्चात वे परिजनों के साथ नदी के एनीकट क्षेत्र गए। इस दौरान संतोष कुमार राम नहाने के लिए पानी में उतरे, जहां भंवर में फंसकरडूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए उनके रिश्तेदार अनुज ने भी पानी में छलांग लगाई, लेकिन वे भी बाहर नहीं निकल सके।

घटना की सूचना मिलते ही सीडीआई/ आर तथा स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया गया। रात में एसडीआरएफ तक संदेश पहुँचने पर सिविल डिफेंस टीम लगभग 8 बजे मौके पर पहुंच गई, हालांकि अंधेरा और तेज बहाव के कारण तुरंत खोज अभियान शुरू नहीं किया जा सका।

सुबह 7.30 बजे एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू बोट की सहायता से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब 8 बजे संतोष कुमार राम का शव बरामद कर लिया गया, जिसे पोस्टमार्टम हेतु पुलिस द्वारा भेजा गया है। वहीं अनुज की खोज जारी है।

घटनास्थल पर सिविल डिफेंस रायपुर के रमेश, मोहम्मद अली इमरान, डी. शंकर लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं।

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट