रायपुर
रायपुर, 2 नवंबर। शहर के गांधी मैदान स्थित रंगमंदिर सभागृह में पांच दिवसीय मुक्तिबोध राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया है। यह समारोह 12-16 नवंबर तक होगा। 13 नवंबर को छोड़ शेष 4 दिन शाम 7 बजे से दो दो नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे। उसके पहले शाम 6 बजे से पूर्व रंग ,पुस्तकों का स्टाल , कविता पोस्टर और पेंटिंग प्रदर्शनी भी होगी। ओपन माइक के ज़रिए नई प्रतिभाओं को अपना टैलेंट दिखाने का मौक़ा भी मिलेगा । पहले दिन, उषा प्रियवंदा की कहानी पर रचना मिश्रा निर्देशित नाटक वापसी,7.45 बजे नाटक आपस की बात।
इसकी कहानी दिनेश ठाकुर ने और निर्देशक प्रिया माथुर ठाकुर हैं। 13 नवंबर को पहले डा सुयोग पाठक ,रचना मिश्रा व साथी मुक्तिबोध की कविताओं को प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद 7.30 बजे से रश्मिरथी की प्रस्तुति। 14 नवंबर को शाम 7 बजे हरिशंकर परसाई लिखित हम बिहार से चुनाव लड़ रहे हैं का नाटक। इसका रूपांतरण और अभिनय विजय कुमार। रात 8 बजे नाटक कंजूस। इसमें अभिनय विजय कुमार मुंबई करेंगे। 15 नवंबर को 7 बजे किस्सा बडक़ेदा,लेखक निर्देशक विवेक पांडेय, रंगमडल जबलपुर ,7.45 बजे हरिशंकर परसाई की कहानियों का कोलाज निठल्ले की डायरी। इसके निर्देशक स्व अरूण पाण्डेय। 16 नवंबर को 7 बजे रंग संगीत तथा गांधी गाथा, निर्देशक सौरभ अनंत हैं।


