रायपुर

नशा मुक्ति एवं साइबर जागरूकता शिविर
02-Nov-2025 7:39 PM
नशा मुक्ति एवं साइबर जागरूकता शिविर

रायपुर, 2 नवंबर। टिकरापारा पुलिस ने कमल विहार कॉलोनी में वेलफेयर सोसाइटी एवं शिवाजी रेजिडेंसी में नशा मुक्ति एवं साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन किया।  कार्यक्रम में  उपनिरीक्षक धीरेंद्र बंजारे,  बालेश्वर लहरे, हवलदार दानेश्वर साहू, आरक्षक भारतेंद्र साहू ,प्रमोद चंदेल,  रविंद्र सिंह, विमलेश मालेकर, तथा 112 टीम से तरुण नायक एवं प्रमोद हरपाल उपस्थित रहे।

कमल विहार कॉलोनी के अध्यक्ष डॉ. सुजीत परिहार, शिवजी रेसिडेंसी के अध्यक्ष मोहन सिंह नामदेव, सचिव शेखर वर्मा, उपाध्यक्ष सतीश कात्यान, महिला अध्यक्ष माही नंदवानी, गीता देवी आदिल, पूजा यादव  एवं वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आनंद श्रीवास ,उपाध्यक्ष सतीश वर्मा, सचिव दास गुप्ता, सह सचिव रीना विश्वकर्मा ,संरक्षक सीएल शर्मा सहित  बड़ी संख्या में रहवासी सम्मिलित हुए।

 पुलिस अधिकारियों द्वारा नशे से होने वाले सामाजिक एवं शारीरिक दुष्प्रभावों के साथ-साथ साइबर अपराधों से बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई। नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए कार्यक्रम की सराहना की। थाना प्रभारी  निरीक्षक विनय सिंह बघेल ने बताया कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे।


अन्य पोस्ट