रायपुर

छछानपैरी में हत्या, चाकू मार अतड़ी बाहर निकाला
02-Nov-2025 7:37 PM
छछानपैरी में हत्या, चाकू मार अतड़ी बाहर निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 नवंबर। राजधानी से लगे छछानपैरी गांव में पुरानी रंजिश पर एक युवक की हत्या कर दी गई। यह घटना उस वक्त हुई जब राजधानी पुलिस कल प्रधानमंत्री प्रवास में व्यस्त थी।

मिली जानकारी अनुसार यह घटना शनिवार को दिन दहाड़े हुई। छछानपैरी निवासी श्याम ध्रुव 41 अपने घर में था। पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे गांव का युवक संजय नेताम 45 साथ में  चाकू लेकर श्याम के घर पहुंचा। उसपर  ताबड़तोड़ वार कर जान ले ली। इससे श्याम की नाभि के पास की अतड़ी बाहर निकल आई। यह पूरी वारदात करीब 55 मिनट में कर संजय भाग निकला। बताया गया है कि संजय और श्याम के बीच कोई पुरानी रंजिश थी। इसे जादू-टोने से जुड़ा बताया गया है।

उसी का बदले में श्याम की जान ले ली। घटना के बाद श्याम के  छोटे भाई कोमल ध्रुव 30 ने शनिवार शाम 6 बजे मुजगहन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस धारा 332,103 के तहत दर्ज कर संजय नेताम को गिरफ्तार कर लिया है।

 

पूर्व प्रेमिका की मां के सिर पर हथौड़े से हमला, युवक फरार

एक युवक ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमिका की मां के सिर पर हथौड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवती की शिकायत पर डीडीनगर थाने की पुलिस ने युवक और उसके साथी के खिलाफ हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज किया है। रायपुरा, गौरा चौक स्थित यादवपारा निवासी युवती ने देवेंद्र नगर निवासी दीपक अग्रवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने पुलिस को बताया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से दीपक से उसकी पहचान हुई थी? युवती के घरवाले दीपक को पसंद नहीं करते थे।इसके चलते जनवरी में युवती खम्हारडीह में मकान किराए पर लेकर अलग रहने लगी। इस दौरान दीपक युवती के साथ मारपीट करने लगा।मारपीट से परेशान होकर युवती ने दीपक से ब्रेकअप कर वापस अपनी मां के पास चली गई। युवती ने पुलिस को बताया है कि दीपक से बातचीत बंद करने पर उसने अपना  पुराना नंबर ब्लॉक कर नया सिम लिया? इसके बाद दीपक ने आरती की मां के पास कॉल कर आरती से बात करने दबाव बनाया।बातचीत कराने से इनकार करने पर वह  उसकी मां के साथ गाली-गलौज करने लगा। शुक्रवार को  मां काम करने जा रही थी।इस दौरान दीपक  मां के करीब पहुंचा और उसके सिर पर हथौड़ा से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मां का इलाज जारी है और दीपक फरार है।


अन्य पोस्ट