रायपुर

ब्लू वाटर खदान में डूबे बच्चों की लाशें बरामद
02-Nov-2025 7:36 PM
ब्लू वाटर खदान में डूबे बच्चों की लाशें बरामद

एक की आज सुबह मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 नवंबर। नवा रायपुर के खुडिय़ा स्थित ब्लू वाटर नाम के खदान में डूबे बच्चों की तलाश जारी।शुक्रवार को राजधानी के टाटीबंध स्थित छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के 10 वीं के दो छात्र जयेश साहू और मृदुल वंजारी डूब गए थे।  स्कूली बच्चे अपने 6-7 दोस्तों के साथ बाइक से नवा रायपुर घूमने गए थे। इनमें आशुतोष पांडेय, आयुष प्रताप सिंह,विरल राज, रमेश पुनिया, ऋषिराज,आदर्श शुक्ला,प्रियेश गोस्वामी शामिल हैं। बताया गया है कि सभी बच्चे क्लास गोल कर घूमने गए थे।

और खदान पहुंच कर नहाने उतरे थे। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हे मना भी किया पर नहीं माने, थोड़ी देर बाद ही दो बच्चों के गहराई में जाने को लेकर हल्ला मचने लगा।

डर के कारण मृदुल और जयेश के दोस्त दोनों को छोडक़र बाइक से भागने की कोशिश करने लगे। ग्रामीणों ने लडक़ों को रोककर पुलिस को फोन कर जानकारी दी। पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ के गोताखोर ने बचाव तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन देर शाम बाद भी बच्चों का पता नहीं चल पाया है। शनिवार सुबह पुन: तलाश शुरू की गई तो जयेश साहू का शव मिला।और आज 36 घंटे तक तलाशी के बाद आज मृदुल वनजारी का भी शव बरामद कर लिया गया। खदान करीब 300 फीट  गहरी है और उसकी सतह न होने से दिक्कत आ रही थी।

पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता की स्कूल के हास्टल में रहने वाले बच्चे आखिर वहां से निकल कर माना कैसे पहुंचे। हास्टल प्रबंधन की इस मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार मृदुल की मां ममता बंजारी बड़े गुनिया पाल में हास्टल अधीक्षिका है। पिता तरुण बंजारी किसान हैं।

नवीं मौत

इस खदान में बीते 9 वर्ष में 9 वीं मौत बताई गई है। इस ख़तरनाक खदान को बंद करने को लेकर एन?आरडीए या जिला प्रशासन की ओर अब तक  से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।


अन्य पोस्ट