रायपुर
रायपुर, 2 नवंबर। रेल मंत्रालय ने देश भर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 76 यात्री आवास क्षेत्र (होल्डिंग एरिया) विकसित करने की योजना को मंज़ूरी दे दी है। इनमें दपूमरे जोन में केवल रायपुर स्टेशन को शामिल किया गया है।यह निर्णय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छठ पर्व के लिए बने यात्री आवास क्षेत्र की सफलता के बाद लिया गया है। उसे। 4 माह के अंतराल में बना लिया गया था।केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ज इन 75 स्टेशनों में स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार 2026 के त्यौहारी सीजऩ से पहले निर्माण कर लेने जोन महाप्रबंधक और मंडल प्रबंधकों से कहा है। इन आवास क्षेत्र में इसमें प्री-बोर्डिंग सुविधा - टिकटिंग, पोस्ट-टिकटिंग और प्री-टिकटिंग, पुरुषों और महिलाओं के लिए शौचालय, टिकट काउंटर, स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें और मुफ्त शुद्ध पेयजल की सुविधाएं दी जाएंगी।


