रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 नवम्बर। राजधानी रायपुर में पारिवारिक विवाद और आपसी कहासुनी के चलते दो अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटनाएं हुईं। दोनों मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला आमनाका क्षेत्र का है जहां बड़ा भवानी नगर, सरस्वती नगर निवासी ईश्वर साहू, जो जमीन खरीदी-बिक्री का कार्य करते हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके परिवार एवं ससुराल पक्ष से पिछले पाँच वर्षों से पारिवारिक मतभेद चल रहा है। 30 अक्टूबर 2025 को वे हर्षित फार्रचुना अपार्टमेंट में रहने वाली श्रीमती मिनकी वर्मा के घर भोजन करने गए थे। उसी दौरान उनके परिवार और ससुराल पक्ष के चेतन साहू, नितिन साहू, मनीष साहू, चन्द्र कुमार साहू, राकेश्वरी साहू, जागेश्वरी साहू, रामेश्वरी साहू, जानकी बाई साहू, रामजी वर्मा और राहुल वर्मा वहाँ पहुंचे और सभी ने मिलकर ईश्वर साहू व मिनकी वर्मा के साथ जमीन विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे। जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट में ईश्वर साहू की आँख के नीचे चोट आई और मोबाइल फोन भी तोड़ दिया गया। जबकि मिनकी वर्मा को नाक, मुंह, पीठ और कलाई में चोटें आईं। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
दूसरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के विनोबा भावे नगर, शांति नगर वार्ड 34 निवासी रनीता मसीह, जो नर्सरी स्कूल में शिक्षिका हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 31 अक्टूबर को शाम लगभग 4 बजे उनके घर के बाहर निर्माण कार्य के दौरान पानी गिरने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान पड़ोसी नमिता दास और उसकी बेटी पिंकी दास ने गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों से मारपीट की, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दोनों मामलों में मारपीट एवं धमकी की शिकायतों पर अपराध दर्ज कर जांच जारी है।


