रायपुर
राष्ट्रीय एकता दिवस पर शहर में कई आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अक्टूबर। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल अपनी कर्मठता और दृढ़ इच्छाशक्ति से लौहपुरुष बने। आज़ादी के बाद के कठिन हालातों में उन्होंने अपनी सूझबूझ और फौलादी इरादों से 562 रियासतों का भारत में विलय कर अखंड भारत का निर्माण किया। किसानों के संघर्ष और स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान अमूल्य रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में यह बात कही। यह कार्यक्रम खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया गया।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण अरुण साव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब तथा विधायक राजेश मूणत उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने घोषणा की कि राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इसके लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग संबंधित नगरीय निकायों को 50-50 लाख रुपये देगा ।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। श्री साय ने रंगोली, चित्रकला, भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया तथा रन फॉर यूनिटी के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने ‘बस्तर ओलंपिक’ के प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाई। यह प्रचार रथ बस्तर संभाग के सभी जिलों में पहुंचकर बस्तर ओलंपिक का प्रचार-प्रसार करेगा।
कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार बताया कि ये कार्यक्रम आगामी डेढ़ महीनों तक निरंतर जारी रहेंगे।
मुख्य सचिव ने दिलाई शपथ
मंत्रालय महानदी भवन में में मुख्य सचिव विकाश शील ने अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान सचिव जीएडी अविनाश चंपावत, उप सचिव आँसिका पांडे रुचि शर्मा अवर सचिव डाक्टर ए के सिंह नीलांबर, अजीत मिंज और अन्य अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
निगम मुख्यालय में भी शपथ
निगम मुख्यालय भवन में गाँधी प्रतिमा के अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटिक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उपायुक्त मोनेश्वर शर्मा, रघुमणि प्रधान भी उपस्थित रहे । यह शपथ सभी 10 जोन कार्यालयों में भी हुई।
पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को निगम का सादर नमन
पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की आज 41वीं पुण्यतिथि पर कालीबाड़ी चौक में स्थित प्रतिमा पर गरिमामयी पुष्पांजलि अर्पित की गई। निगम के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष अमर गिदवानी, गणमान्यजनों ने सादर नमन किया।


