रायपुर

राजधानी में बदली बारिश बरकरार, कल भी संभावना
31-Oct-2025 7:27 PM
राजधानी में बदली बारिश बरकरार, कल भी संभावना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 अक्टूबर। राजधानी समेत पूरे प्रदेश भर में मोंथा का असर देखने को मिला। चक्रवाती तूफान से प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। वहीं राजधानी रायपुर में भी गुरूवार से  बारिश का दौर शुरू हो गया। वहीं शुक्रवार को दोपहर बाद काले बादाल घिर गए और देखते ही देखते जोरदार बारिश हुई। इस बीच तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही राजधानी के लोगों को ठंड का अहसास होने लगा।

मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने जशपुर, बलरामपुर में बादल गरजने और तेज हवा के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं रायगढ़, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में भी मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। मोंथा का अवशेष फिलहाल पूर्वी विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर निम्न दबाव के रूप में सक्रिय है, जो अगले 24 घंटों में पूर्वी मध्यप्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ सकता है।

पारा 3 डिग्री गिरा,ठंड

रायपुर में अधिकतम तापमान 3 डिग्री गिरकर 28डिग्री के आसपास पहुंच रहा। मौसम विभाग ने बादल छाने और हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है। न्यूनतम तापमान 23डिग्री तक रहने का अनुमान है,

अगले दो दिन होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में मध्यम से भारी वर्षा का दौर जारी रहेगा। इसके बारिश में कमी आने की संभावना है।


अन्य पोस्ट