रायपुर

बाबा घासीदास पर अभद्र टिप्पणी के लिए भाजपा माफी मांगे-बैज
31-Oct-2025 7:27 PM
बाबा घासीदास पर अभद्र टिप्पणी के लिए भाजपा माफी मांगे-बैज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कल रायगढ़ में एक भाजपा नेता के द्वारा परम पूज्यनीय बाबा गुरू घासीदास के बारे में अभद्र टिप्पणी की निंदा की है। बैज ने कहा कि  भाजपा अपने इस कार्यकर्ता के कृत्य के लिए माफी मांगे। इस टिप्पणी से छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएं आहत हुई है। इसके साथ ही घरघोड़ा के एक मंदिर में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण की मूर्तियां तोड़ दी गयी, यह घटनाएं विचलित करने वाली है।यह टिप्पणियां सरकार की कमजोरी को भी दर्शाती है, सरकार कमजोर और दिशाहीन है, तभी अराजक तत्व हावी हो रहे है।

पत्रकारों से चर्चा में  बैज ने कहा कि राज्य की स्थापना की 25वीं वर्ष गांठ मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री आ रहे, नए विधानसभा भवन का लोकार्पण भी होगा। पूरे नए रायपुर और कार्यक्रम स्थल के किसी भी होर्डिंग पोस्टर और  मंच पर भी छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो नहीं लगाई जाएगी। हमारी  मांग है कि सरकार सभी होर्डिंग, फ्लेक्स और मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगाए और सभी मंचीय कार्यक्रमों के शुरुआत में छत्तीसगढ़ के राजगीत का गायन हो।

बैज ने कहा कि राजधानी और नवा रायपुर के नजदीक मंदिर हसौद सरेआम लूट हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट इसलिए नहीं लिखा कि प्रशासन की बदनामी होगी।

 बैज ने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। जिनके दृढ़ निश्चय के कारण आजाद भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में परिवर्तित हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस भी आज है। भारत को एक मजबूत और सर्व सुविधा संपन्न राष्ट्र बनाने में इंदिरा जी का अमूल्य योगदान था।  छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी की तरफ से मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

ऐसे में बंद उचित नहीं- अनुराग

रायपुरछत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष और भाजपा नेता दाऊ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ को बने 25 वर्ष हो गया है । उत्सव के समय ऐसे में बंद उचित नहीं है ,नहीं होना चाहिए। पर एक व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ के महापुरुष बाबा घासीदास के बारे में जो अनुचित बयान दिया है ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को अशांत करने वाले किसी भी व्यक्ति को सहन नहीं किया जाएगा।


अन्य पोस्ट