रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अक्टूबर। जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार पर नए विधानसभा भवन के उद्घाटन कार्यक्रम से 'मिनी माता' के नाम को मिटाने का आरोप लगाया है।
अमित जोगी नए विधानसभा उद्घाटन निमंत्रण पत्र को जलाकर विरोध किया।
उन्होंने कहा कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी ने पुराने विधानसभा भवन का नाम राज्य की पहली दलित सांसद मिनी माता के नाम पर रखकर दलित सशक्तिकरण, नारी सशक्तिकरण और छत्तीसगढ़ की अस्मिता को सम्मानित किया था।
श्री जोगी ने कहा, हमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी की ओर से निमंत्रण मिला है। इसमें मिनी माता नाम का कोई जिक्र तक नहीं है।
श्री जोगी ने विधानसभा अध्यक्ष से तत्काल एक नया निमंत्रण जारी करने और स्पष्ट रूप से मिनी माता विधानसभा भवन, नया रायपुर का उल्लेख करने की मांग की। साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों और पूर्व विधायकों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का बहिष्कार करें।
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत से भी अपील की है कि पहले छत्तीसगढ़ की बेटी मिनी माता के लिए आवाज़ उठाएँ बाद में प्रधानमंत्री मोदी एवं अन्य के साथ फ़ोटो खिंचवाएँ।
नए भवन का नाम सत्य स्वरूपानंद पर हो -झा
रायपुर, 31 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी के कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में जाति, धर्म, संप्रदाय के नाम पर जिस तरह से झगड़े हो रहें हैं। इससे प्रदेश की आपसी समरसता कलंकित होकर,मनुष्यता व आपसी भाईचारा को खंडित किया जा रहा है।
ऐसी स्थिति में नए विधानसभा भवन का नामकरण किसी भी राजनीतिक पार्टी के राजनीतिक व्यक्ति के नाम से नहीं करना चाहिए। साथ ही जातिगत, धर्म, संप्रदायिक संतुष्टी करण नीति के अंतर्गत भी नामकरण नहीं होना चाहिए। ऐसी स्थिति में लंबे समय तक आश्रम की गतिविधियों को संचालित करने वाले आश्रम के सचिव देश-विदेश में ख्याति नाम स्वामी सत्य स्वरूपानंद के नाम पर विधानसभा भवन का नामकरण किया जाना चाहिए।
श्री झा ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से अनुरोध किया है कि स्वामी सत्य स्वरूपानंद का नाम से नामकरण सर्वमान्य किए जाने की मांग की है।


