रायपुर

वर्मा का अंतर्राष्ट्रीय एशिया मास्टर एथलेटिक्स के लिए चयन
31-Oct-2025 7:25 PM
वर्मा का अंतर्राष्ट्रीय एशिया मास्टर एथलेटिक्स के लिए  चयन

रायपुर, 31 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के लक्ष्मी नारायण वर्मा का चयन अन्तर्राष्ट्रीय एशिया मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जो 5 से 9 नवम्बर 25 तक चेन्नई में आयोजित है। वर्मा प्रतियोगिता में 55 प्लस आयुवर्ग में 100 मी. दौड़ एवं लम्बी कूद स्पर्धा में भाग लेंगे। वे पिछले तीन वर्षों से वे लगातार राष्ट्रीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेते आ रहे हैं। मूलत: शिक्षक  लक्ष्मी नारायण वर्मा ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि दूरदर्शन एवं छतीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए कई टेलीफिल्मों और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में चरित्र अभिनेता के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है। उनके चयन पर ग्राम कुरूद सिलयारीवासियों एवं शिक्षक साथियों ने शुभकामनाएं दी हैं।


अन्य पोस्ट