रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अक्टूबर। भाकपा जिला ईकाई ने अम्बेडकर प्रतिमा के सामने भारत में दलितों पर बढ़ते अत्याचार पर प्रदर्शन किया। भा.क.पा. के राज्य सचिव साजी ने कहा कि आज दलितों पर पूरे भारत में छत्तीसगढ़ में अत्याचार की पराकाष्ठा है यहाँ तक भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर एक साम्प्रदायिक सनातनी कहने वाले अधिवक्ता ने जूता फेंकने की हिमाकत की है जो दलितों और पूरी देश की जनता का अपमान है। जिला सचिव सुखदास बंजारे ने कहा कि रायबरेली में ओमहरि वाल्मिकी की पीट-पीट कर हत्या एक उदाहरण है। आरक्षण को निजीकरण करके खत्म किया जा रहा है। दलितों की प्रताडऩा जारी है, बलौदाबाजार का मामला सबके सामने है, उनके प्रकरण को वापस लिया जाये।
आल इण्डिया लायर्स एसोसियेशन के सचिव भंजम जांगड़े ने कहा कि भारत में प्रजातंत्र और संविधान पर हमले किये जा रहे हैं जो संविधान को लागू करने की कोशिश करता है उस पर हमले जारी है।
अधिवक्ता ओ.पी. सिंह ने कहा 78 वर्ष की आजाद के बाद संविधान को बदलने की साजिश के विरूद्ध संघर्ष करने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में जी जी. बरनवा, सोम गोस्वामी, एन.पी. गोस्वामी, शशि गोस्वामी, योगीराज वाल्देजी, विदेशी साहू, भोला वर्मा आदि सम्मिलित थे।


