रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अक्टूबर। राजधानी और उसके आसपास के थाना इलाकों में बीते दिनों नाबालिगों के अपहरण का मामला सामने आया है। इनमें आरंग, अभनपुर, खमतराई, तिल्दा से एक- एक वहीं सिविल लाइन और विधानसभा इलाके से दो-दो नाबालिग किशोरियों का अपहरण हुआ है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर धारा 137 (2) का प्रकरण दर्ज किया है।
आंरग पुलिस के मुताबिक हरखराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। जो अब तक घर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 137(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीडि़त अपने परिवार के साथ वार्ड नंबर 16 पुराना रावणभाठा, महासमुन्द में रहता है और रोजी-मजदूरी करता है। उसकी पुत्री उम्र 17 वर्ष 11 माह 18 दिन, 27 अक्टूबर 2025 को अपनी मौसी ललिता साहू के साथ मोखेतरा, थाना आरंग जिला रायपुर गई थी।
परिजनों के अनुसार, 29 अक्टूबर की रात करीब 10.30 बजे परिवार ने खाना खाकर सोया था। देर रात लगभग 12.30 बजे ललिता साहू ने देखा कि उसकी भतीजी घर पर नहीं है। खोजबीन के बावजूद वह नहीं मिली। तब हरखराम अगले दिन अपने साढ़ू भाई हेमंत कुमार साहू के साथ थाना पहुंचा और गुम इंसान रिपोर्ट क्रमांक 129/2025 दर्ज कराई।
परिजनों को आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति उसे बहलाफुसलाकर उसे अपने साथ भगा कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
उधर बीते कुछ दिनों में अभनपुर, आरंग, खमतराई और तिल्दा और विधानसभा क्षेत्रों से कुल आठ किशोरियों के लापता , अपहरण के प्रकरण सामने आए हैं, जिससे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।
31 दिनों में 29 किशोरियां लापता
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी और उसके आसपास के इलाकों से अक्टूबर माह में 29 नाबालिगों का अपहरण हुआ है। इसकी शिकायत परिजनों ने थाने में दर्ज कराई है। इनमें ज्यादातर किशोरियां 15 साल से कम उम्र की हैं। जिन्हें अज्ञात व्यक्ति ने बहलाफुसलाकर और प्रलोभन देकर अपने साथ गभा ले गए। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दज कर जांच शुरू कर दी है।


