रायपुर

राजधानी बंद बेअसर, जोहार पार्टी के कार्यकर्ता दिनभर मंगल भवन में बंद
31-Oct-2025 6:41 PM
राजधानी बंद बेअसर, जोहार पार्टी के कार्यकर्ता दिनभर मंगल भवन में बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोडफ़ोड़ के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने राजधानी बंद का ऐलान किया है। इस दौरान भाठागांव समेत आसपास के बाहरी इलाकों में दुकानें बंद रही। बंद के दौरान पुलिस ने क्रांति सेना के करीब सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चंद्राकर हॉस्टल, महादेव घाट रोड स्थित परिसर में ही हाउस अरेस्ट रखा। वहीं क्रांति सेना ने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को कांसे की बनाने की मांग की है। मौके तहसीलदार और पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे है। पुलिस ने हॉस्टल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया है।

हॉस्टल के अंदर क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस बंद को समर्थन नहीं दिया है, वहीं अग्रवाल समाज ने भी अपने कारोबारियों से बंद का समर्थन न कर दुकानें खोले रखने कहा था। इसके चलते शेष पूरे शहर की  दुकानें और बाजार खुली रहीं।

बता दें कि अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए जाने के बाद प्रदेशभर में विरोध तेज हो गया था। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

इसी घटनाक्रम के बाद रायगढ़ जिले में सिंधी समाज के एक युवक द्वारा सतनामी समाज के गुरु के लिए अपशब्द कहे जाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद सतनामी समाज ने भी विरोध प्रदर्शन किया। आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और सिंधी समाज ने उसे समाज से निष्कासित कर दिया है। डीडी नगर पुलिस के मुताबिक करीब 200  कार्यकर्ताओं पर प्रतिबंधात्मक धाराओं की कार्रवाई करते हुए हाउस अरेस्ट किया गया है।


अन्य पोस्ट