रायपुर
राजपुर,30 अक्टूबर। बलरामपुर जिले के बासेन स्थित रक्षा गौ सेवा आश्रम बासेन में सर्व यादव समाज के द्वारा गोपाष्टमी के अवसर पर विशाल गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के सुरेन्द्र पंथी के द्वारा कराह पूजा किया गया। रक्षा वेल्फेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित गौपाष्टमी पूजा में गौ माता को फूलमाला पहनाकर पूजा अर्चना कर उन्हें गुड़ चना फल खिलाया गया।
इस अवसर पर सुरेंद्र पंथी एवं उनके साथ आए उनके पहलवानों ने विभिन्न करतब दिखाए। पहलवानों ने अपने कंधे पर कई लोगों को एक साथ उठाना और मोटरसाइकिल को अपने कंधों पर उठाकर घूमने जैसे करतब दिखाये, जिससे वहां उपस्थित लोग मंत्र मुक्त हो गए और इनामों की बौछार की गई।
सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु की अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, सांसद चिंतामणी महाराज, सामरी विधायक सामरी उद्धेश्वरी पैकरा प्रदेश संगठन मंत्री सर्व यादव समाज शिवनाथ यादव संभागीय अध्यक्ष सर्व यादव समाज देव नारायण यादव जिला अध्यक्ष रेड क्रास सोसाईटी ओमप्रकाश जायसवाल भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह विधायक प्रतिनिधि प्रवीण अग्रवाल जिला अध्यक्ष सर्व यादव समाज हरि प्रसाद यादव भानु दीक्षित मुन्नालाल चौधरी ब्लाक अध्यक्ष सर्व यादव समाज संजय यादव सहित भारी संख्या में यादव समाज के लोग एवँ ग्रामीणजन उपस्थित थे।


