रायपुर

46.88 लाख का चावल, गेहूं, शक्कर गायब, तीन संचालकों के खिलाफ गबन का मामला
30-Oct-2025 8:39 PM
46.88 लाख का चावल, गेहूं, शक्कर गायब, तीन संचालकों के खिलाफ गबन का मामला

खाद्य निरीक्षक धरसीवा की जांच में हुआ खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अक्टूबर। धरसीवा इलाके के एक शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में बड़े पैमाने पर हितग्रहियों के राशन गबन का मामला सामने आया है। खाद्य निरीक्षक देवेश देवदास की जांच रिपोर्ट में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, गुमा द्वारा संचालित दुकानों से खादयान चावल, कुल 836.99, क्विंटल, नमक कुल 33.95 क्विंटल, शक्कर 27.34 क्विंटल, गेंहु 347.9 क्विंटल, केरोसीन 429 लीटर, कुल किमती 46,88,614.99 रू  के गबन की पुष्टि हुई है।

यह जांच खाद्य निरीक्षक श्रीमती श्रद्धा चौहान की रिपोर्ट के आधार पर की गई। जिसमें ग्राम गुमा, कारा और तेंदुआ की शासकीय उचित मूल्य दुकानों में गड़बड़ी पाई गई।

जांच में पाया गया कि मई 2016 से फरवरी 2022 तक समिति प्रबंधक कौशल साहू एवं विक्रेता मनीराम साहू गुमा व तेंदुआ तथा अखिलेश साहू कारा में शासकीय उचित मूल्य की दूकानों से प्राप्त आवश्यक वस्तुओं का भारी अंतर पाया गया।

जांच में दोषी पाए गए प्रबंधक और विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। किंतु उन्होंने न तो संतोषजनक उत्तर दिया और न ही कमी की भरपाई की।  शासन द्वारा आरआरसी प्रकरण दर्ज किया गया है।

खाद्य निरीक्षक देवेश देवदास ने थाना उरला में आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध करने की अनुशंसा की है।


अन्य पोस्ट