रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के महाडाकपाल (सीपीएमजी) का पद रिक्त हो गया है। अब तक पदस्थ रहे सीपीएमजी सुवेन्दु स्वाईं (1990 बैच आईपीएस) का तबादला हो गया है।
उन्हें पदोन्नत करते हुए भारतीय डाक बोर्ड में सदस्य कार्मिक पदस्थ किया गया है। उन्हें श्रीमती मंजू कुमार के स्थान पर पदस्थ किया गया है, जो 31 अक्टूबर को रिटायर हो रही हैं। स्वाईं की जगह नए पीएमजी की नियुक्ति नहीं की गई है। बता दें कि सुवेन्दु इस वर्ष मार्च में भुवनेश्वर से स्थानांतरित कर छत्तीसगढ़ सीपीएमजी नियुक्त किए गए थे। उन्होंने मई में पद संभाला था। सीपीएनजी के रूप में उनकी नियुक्ति पद दो माह तक मध्यप्रदेश के सीपीएमजी के एक दोहरे प्रभार में रहा है। करीब 6 माह रहने के बाद उनका पदोन्नति उपरांत तबादला किया गया है। वे इसी सप्ताह कार्यमुक्त होकर दिल्ली जाएंगे। स्वाईं पूर्व में वर्ष 94-95 के दौरान रायपुर के वरिष्ठ डाक अधीक्षक रह चुके हैं।


