रायपुर

कार से दो लाख की चोरी, जांच में पुष्टि, पांच पुलिस कर्मियों पर है आरोप
30-Oct-2025 8:37 PM
कार से दो लाख की चोरी, जांच में पुष्टि, पांच पुलिस कर्मियों पर है आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अक्टूबर। दीपावली से पहले दुर्ग के कारोबारी की कार से दो लाख रुपए की चोरी की जांच रायपुर पुलिस ने पूरी कर ली है। सीएसपी कोतवाली ने जांच रिपोर्ट एस?एसपी लाल उमेद सिंह को सौंप दी गई है। इस चोरी को लेकर रायपुर क्राइम ब्रांच के 5 पुलिसकर्मियों पर  आरोप है। इस मामले में पिछले दिनों एक आरक्षक प्रशांत शुक्ला को निलंबित किया गया था। उसके बाद एसएसपी ने जांच के निर्देश दिए थे। इस जांच में सिद्ध हो गया है कि पैसे चोरी किए गए। आरक्षक प्रशांत शुक्ला,धनंजय गोस्वामी,वीरेंद्र भार्गव,दिलीप जांगड़े और प्रमोद वट्टी पर पैसे चोरी करने का  आरोप लगा है। इस जांच रिपोर्ट पर एसएसपी बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं।

यह चोरी दीवाली पूर्व वाहन चैकिंग के दौरान कारोबारी कार रोक कर यह वारदात की गई थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। इसके हवाले से कारोबारी की लिखित शिकायत दुर्ग  एसएसपी ने रायपुर भेजी थी। तब इस घटना का खुलासा हुआ।


अन्य पोस्ट