रायपुर
6 से तेज होगा विरोध
रायपुर, 30 अक्टूबर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ ने बुधवार से अपना क्रमिक आंदोलन शुरू कर दिया। पहले दिन काली पट्टी लगाकर विरोध जताया। इसके बाद 06 नवम्बर को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर बैंक की सभी शाखाएं एवं एटीएम बंद रखेंगे। उसके उपरांत भी स्वीकृति आदेश जारी नहीं करने पर 12 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी। चले जायेंगे, जिससे धान की खरीदी एवं राशि भुगतान सहित सभी बैंकिंग कार्य तथा बैंक द्वारा संचालित समस्त शासकीययोजनाओं से संबंधित सेवाएं ठप की जायेंगी।कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन लाल साहू ने बताया कि रायपुर, महासमुन्द, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार-भाटापारा एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ स्थित 73 शाखाओं के कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। वे सभी वर्ष 2021 से देय वार्षिक वेतनवृद्धि की स्वीकृति उच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्णयादेशों के उपरांत भी बैंक के प्राधिकृत अधिकारी एवं पंजीयक, सहकारी संस्थाऐं, छग द्वारा नहीं दिया जा रहा। उल्लेखनीय है कि, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर के सेवायुक्तों को प्रतिवर्ष 01 अप्रैल से वार्षिक वेतनवृद्धि दिया जाता रहा है, किन्तु बैंक के प्राधिकृत अधिकारी एवं पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ, वर्ष 2021 से लगातार 5 वर्षों से वेतनवृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि सहकारिता पंजीयक द्वारा प्रदेश के अन्य जिला सहकारी बैंकों एवं अपेक्स बैंक हेतु जारी आदेश से भिन्न सहकारी बैंक में प्रचलित सेवानियम के प्रावधानों के विपरीत पवनाथन कमेटी की सिफारिशों का हवाला देते हुए, जिला बैंक रायपुर हेतु बंधनकारी आदेश जारी करते हुए वार्षिक वेतनवृद्धि को बाधित किया गया है, जो कि दुर्भावनापूर्ण है।


