रायपुर

छत्तीसगढ़ फुटबॉल लीग शुरू, कोटा स्टेडियम में हो रहे मैच
30-Oct-2025 8:12 PM
छत्तीसगढ़ फुटबॉल लीग शुरू, कोटा स्टेडियम में हो रहे मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अक्टूबर। वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित 'छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग' का भव्य और रंगारंग शुभारंभ बुधवार रात स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा मैदान पर हुआ। यह लीग छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन से संबद्ध प्रदेश की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी आधारित रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता है।

क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने बतलाया कि शुभारंभ मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी धर्मराज रावनन एवं भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने किया। डॉ. महंत ने कहा, " रायपुर में अंतराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम बनाए जाने का प्रस्ताव वे विधानसभा में रखेंगे।

 उद्घाटन अवसर पर प्रतियोगिता में 5 मैच आयोजित किए गए। दिन का पहला मैच सायं 7 बजे बॉर्नियो कैपिटल्स और ब्रह्मविद एफ सी के मध्य खेल गया, दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, दोनों ही टीमों ने एक एक गोल किए यह रोमांचक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दिन का दूसरा मैच इन्फिनिटी टाइगर्स और विला एफ सी के मध्य खेला गया, विला एफसीने शानदार रक्षात्मक प्रदर्शन करते हुए 1 गोल कर लीग की पहली जीत हासिल की। दिन का तीसरा मुकाबला जे एस एफ क्लब और स्वर्ण शिल्पी ब्लास्टर्स के मध्य खेला गया जिसे

जे एस एफ क्लब ने 0 के मुकाबले 2 गोल कर बेहतरीन तालमेल और आक्रामक खेल के दम पर क्लीनशीट के साथ जीत दर्ज की। रात्रि का चौथा मैच मैट्स पैंथर्स 0 - 0 सराफत लायंस दोनों के मध्य मुकाबला बिना किसी गोल के समाप्त हुआ। रात्रि का अंतिम और पांचवां मैच नरेश चैलेंजर्स और फिल्स फाइटर बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसे 1 के मुकाबले 3 गोल दाग कर नरेश चैलेंजर्स ने जीत हासिल की।


अन्य पोस्ट