रायपुर

महापौर मीनल चौबे ने गोपाष्टमी पर महाबीर गौशाला में की गौ सेवा
30-Oct-2025 8:12 PM
महापौर मीनल चौबे ने गोपाष्टमी पर महाबीर गौशाला में की गौ सेवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अक्टूबर। आज  गोपाष्टमी  के अवसर पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे महाबीर गौशाला पहुंचीं।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने महाबीर गौशाला में गौमाता की पूजा और  गौग्रास खिलाकर सेवा की। इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक  पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधायक  कुलदीप सिंह जुनेजा, गौशाला के ट्रस्टी  सोहन लाल डागा,  योगेश अग्रवाल,  कन्हैया अग्रवाल सहित  गणमान्यजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट