रायपुर
राज्य निर्माता अटल जी और विकास के लिए मोदी की सदैव ऋणी रहेगी की जनता-: प्रीतेश
धमतरी, 30 अक्टूबर। प्रदेश भाजपा के सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी जिले के ग्रामीण तथा शहर के विभिन्न वार्डों में नागरिकों से संपर्क कर राज्य स्थापना रजत जयंती महोत्सव में अपनी सहभागिता प्रदान करने का आग्रह कर रहे हैं। इसी क्रम में दर्री ग्राम में सुबह 6:30 बजे चौपाल लगाकर ग्रामीणों को आमंत्रित किया। गांधी ने ग्रामीणों से कहा कि 1 नवंबर तुलसी पूजा के पवित्र एवं शुभ दिवस पर राजधानी में पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के विकास गाथा के इस स्वर्णिम अध्याय के साक्षी बनें। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा पूर्व सभापति दयाराम साहू, प्रदेश महामंत्री साहू संघ, बूथ अध्यक्ष-खुमान सिंग साहू, काशीराम साहू, महेंद्र खंडेलवाल, पिंटू यादव पार्षद, शेखनलाल साहू,चोखेलाल साहू, खिलावन साहू, रामदयाल साहू, अशोक कुमार साहू, कन्हैयालाल साहू,हीरादास केशरिया,नारद साहू, हस्तराम साहू, खिलेश्वर साहू,जोगेश्वर साहू,हिमांशु साहू सरपंच ग्राम दर्री, शिवकुमार साहू, प्रभुलाल साहू, उत्तम कुमार साहू, डॉ. जोगेश्वर साहु, रामवेद साहू,डिगेश्वर साहू,प्रकाश साहू, गंगाराम साहू, शिवशंकर यादव, चंद्रहास साहू,अशोक साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


