रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अक्टूबर। राजधानी रायपुर में बीती रात शराब के लिए पैसे मांगने, पुरानी रंजिश और आपसी विवाद को लेकर अलग-अलग जगहों पर मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं घटना का सीसीटीव्ही भी सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरस्वती नगर इलाके में कोटा साईंनाथ कॉलोनी निवासी युवराजनंदा गौली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वन विभाग नया रायपुर में सहायक ग्रेड-1 पदस्थ है। 27 की शाम को वह अपने बेटे की चौपाटी की दुकान से साइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में जगन्नाथ चौक ठाकुर पान ठेला के पास उसके साइकिल की चैन उतर जाने पर वह पैदल चल रहा था। तभी रवि राजपूत और अभय राजपूत ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। इनकार करने पर दोनों ने गाली गलौज कर उसका कॉलर पकडक़र लात-घूंसों से मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
दूसरी घटना छोटा भवानी नगर, साहू किराना स्टोर के पास की है। यहां रहने वाले सौरभ राहुलकर ने रिपोर्ट दर्ज कि रात करीब 10:30 बजे मोहल्ले का रवि राजपूत और अभय राजपूत उनके घर के बाहर आए और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। मना करने पर गाली-गलौज कर हाथ-मुक्का से मारपीट की।रवि राजपूत ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। बाद में दोनों आरोपी घर में जबरन घुस गए और घर के बाहर खड़ी बाइक में तोडफ़ोड़ कर दी।
उरला इलाके में भी रात मारपीट की घटना सामने आई है। जहां मजदूरी का काम करने वाले सौरभ शर्मा के साथ पुरानी रंजिश के चलते रोहित प्रसाद, कुलेश्वर साहू और दद्दू देवांगन ने मारपीट की।


