रायपुर

तूफान मोंथा टकराया, कल बस्तर में भारी बारिश की चेतावनी
29-Oct-2025 7:43 PM
 तूफान मोंथा टकराया, कल बस्तर में भारी बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 28 अगस्त। बीती रात चक्रवात मोंथा आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा तट से टकराने के बाद उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह जगदलपुर से दक्षिण दक्षिण-पश्चिम दिशा में 220 किलोमीटर दूर स्थित है। इसके उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए आंध्र प्रदेश और उससे लगे तेलंगाना तथा दक्षिण छत्तीसगढ़ को पार करने और इसके अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है ।

प्रदेश में कल  30 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे ?और एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा  वज्रपात होने भी संभावना है। खासकर बस्तर संभाग के जिलों में होगा। मौसम विभाग ने इंद्रावती नदी में बाढ़ जैसे हालात से आगाह किया है।

प्रदेश के मध्य और दक्षिणी भाग में करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा चलने की संभावना है।बुधवार को सुबह राजधानी में बादल रहे। जबकि दोपहर बाद मौसम खुल गया।


अन्य पोस्ट